BIG BREAKING- अब लॉकडाउन नहीं, जहां मरीज, वहां होगी पाबंदी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पटना जिले में शुक्रवार को 66 कोरोना मरीज मिले हैं आपको बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को 65 मरीज मिले थे बीच के दिनों में इससे कम मरीज मिल रहे थे जिले में संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 53511 हो गई है इसमें 52338 मरीज ठीक हो अभी 418 एक्टिव केस हैं.

पटना जिले में 29 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है संक्रमित ओं के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है पीएमसीएच के मेडिकल विभाग के एक डॉक्टर संक्रमित हुए हैं जिन इलाकों में शुक्रवार को अधिक मरीज मिले हैं उनमें खोजा इमली फुलवारी शरीफ पत्रकार नगर पाटलिपुत्र कदम कुआं कंकड़बाग रूपसपुर शास्त्री नगर राम कृष्णा नगर आदि शामिल है.

वही आपको बता दें कि एनएमसीएच के शिशु रोग विभाग के एक और डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं अब तक विभाग के 4 डॉक्टर और 2 नर्स संक्रमित हो चुके हैं अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विभाग में कार्यरत एक सहायक प्रध्यापक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं विभाग के अन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के जांच कराई जा रही है आपको बता दें कि सभी संक्रमित डॉक्टर एवं नर्सिंग होम करंट टाइम है विभाग में ओपीडी सामान्य ढंग से चल रहा है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि गुरुवार को मिले 258 संक्रमित में 23 दूसरे राज्यों से आने वाले हैं 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग को टीका लगेगा इसके लिए लोग आगे आएं अब तक राज्य में लगभग 23 लाख लोग को टीका लग चुका है प्रति दस लाख की आबादी पर देश में सर्वाधिक जांच बिहार में हो रही है.

Share This Article