दीपक कुमार, बेतिया
बेतिया: जिले में सोमवार को घटी एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। इसमें तीन बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 72 को जाम कर दिया और कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
प्राप्त खबर के अनुसार घटना बेतिया-बगहा पथ पर लौरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि हादसे में ऑटो व कैश वैन की आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिससे ऑटो सवार एक हीं परिवार की एक बच्ची व दो बच्चे समेत आटो चालक की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि कैश वैन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। मृत सभी बच्चे एक हीं परिवार के हैं। जबकि बच्चों के माता पिता घायल हैं। हताहत रवि श्रीवास्तव का परिवार बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबाड़ी महुआवा गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो लौरिया से घर लौट रहे थे। लौटने के क्रम में ही हादसा हो गया। वहीं मृत ऑटो चालक की पहचान दीपक श्रीवास्तव के रूप में की गई। जो उसी गांव का रहने वाला था।
घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर कैशवैन चालक को गिरफ्तार करने के साथ हीं मुआवजे की मांग कर रहें हैं। घटना की जानकारी मिलते हीं पुरा पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गया है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है।