आज से 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू, पांडेय ने लगवाया टीका

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खुद वैक्सीन लेकर इसकी शुरुआत की। मंत्री पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) अस्पताल पहुंचे और उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने कहा कि अबतक बिहार में 29 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

मंत्री ने कहा कि बिहार में दूसरे राज्यों की अपेक्षा पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम है लेकिन लोगों को सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वो वैक्सीन जरूर लें। इसके अलावा मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत योग्य सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के कोरोना टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया।

उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जनों को निर्देश दिया कि 45 या उससे अधिक उम्र के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण को लेकर प्रेरित करें और उनका टीकाकरण कराएं। दोनों विभागों का मानना है कि पल्स पोलियो, खसरा, रूबैला सहित अन्य नियमित टीकाकरण अभियान के दौरान शिक्षकों की महती भूमिका रही है, इसलिए शिक्षकों व कर्मियों का कोरोना टीकाकरण आवश्यक है।

जिला स्तर पर समन्वय बैठक का होगा आयोजन 

निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला स्तर पर समन्वय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में समन्वय बैठक में शिक्षा विभाग, नगर परिषद, नगर निगम, नगरपालिका के पदाधिकारी व चयनित जनप्रतिनिधि, जीविका व पंचायतीराज के पदाधिकारी एवं चयनित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा।

Share This Article