NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ दीदारगंज थाना इलाके के फोर लाइन NH30 के पास यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क पर पलट गई. जिसके बाद बस में सवार यात्री पलटी हुई बस में फस गई. बस पलटने से वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.
वहीँ बस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया है, और बाकी सभी यात्रियों को दूसरे सवारी गाड़ी पर बैठा कर सकुशल उनके घर पटना पुलिस ने भेज दिया है. तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह से यात्रियों से भरी बस पलट गई थी.
प्रत्यक्षदर्शी कि माने तो बस का आगे का चक्का टूट कर डिवाइडर पर चढ़ गया. इस दुर्घटना के बाद बस के चालक और खलासी दोनों फरार हो गए. फिलहाल क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया जा रहा है जिससे यातायात फिर से सुचारू किया जा सके।