CM का ऐलान, हिर्दय में छेद वाले बच्चों को मुफ्त इलाज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बाल हृदय योजना के तहत सुबह के 21 बच्चों को गुजरात के एक निजी अस्पताल में निशुल्क इलाज के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को अपने खर्च से हवाई मार्ग के जरिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाद कक्ष के समीप से इन बच्चों की बस को हवाई अड्डे के लिए रवाना किया.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे.

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल हृदय योजना को सात निश्चय दो में शामिल किया गया है इस तरह के बच्चों की जांच और इलाज दोनों मुफ्त में होगी राज्य सरकार ने जांच के बाद 21 बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ हवाई मार्ग के जरिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया वहां होने वाले अन्य खर्चा एवं लौटने की व्यवस्था भी सरकार अपने स्तर से करेगी.

Share This Article