एक करोड़ की फिरौती के लिए दो साल के मासूम का अपहरण, घर में रहते थे किराएदार बनकर

Sanjeev Shrivastava

बक्सरः किराएदार बनकर रह रहे कुछ लोगों अपने ही मकान मालिक के दो साल के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया। मामला बक्सर मॉडल थाना इलाके के नई बाजार इलाके की है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के लिए फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए देने की मांग की है। बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए अलग अलग टीम बनाकर अपनी खोजबीन शुरु कर दी है।

बक्सर के मॉडल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब यह खबर मिली कि नई बाजार इलाके के मठिया मोड़ के पास से दो साल के मासूम बच्चे को किडनैप कर लिया गया है। बताया गया कि अपहर्ता मासूम बच्चे के घर में ही किराएदार के रूप में रहते थे।

मांगी एक करोड़ की फिरौती

देर रात अपहरणकर्ताओं ने मासूम के परिजनों को फोनकर एक करोड़ रुपए फिरौती के रूप में देने की मांग की है। वहीं, घटना की सूचना पर बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बक्सर सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और बक्सर मॉडल थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम बना कर पड़ोसी राज्य समेत सूबे बिहार  के कई जिलों में व्यापक छापेमारी कर रही है।

Share This Article