NEWSPR DESK- PMCH में कोरोना संक्रमितों की सेहत से जुड़ा हर अपडेट अब परिजनों को आसानी से मिल जाएगी। कोरोना वार्ड के बाहर TV स्क्रीन पर परिजन पल-पल की जानकारी से अवगत हो जाएंगे। इतना ही नहीं दिन में एक बार वह परिजनों को CCTV के जरिए लाइव भी देख सकेंगे।
संक्रमितों से परिजनों की दूरी 250 मीटर ही होगी, लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं होगी। वार्ड के बाहर संक्रमितों के परिजनों के लिए शेड बना दिया गया है, जहां से वह अपनों का हाल जान सकेंगे।
प्रधान सचिव के निर्देश पर बनाई जा रही व्यवस्था..
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पटना मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, जहां कोरोना को लेकर उन्होंने कई घंटे अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान व्यवस्था को हाईटेक बनाकर संक्रमितों के परिजनों की सुविधा के लिए योजना भी बनाई गई थी। इस दौरान ही योजना बनी थी कि संक्रमितों के परिजनों को कैसे हर पल का अपडेट दिया जाए। इसके लिए एक हाईटेक कंट्रोल रूम के साथ अन्य कई सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई थी। प्रधान सचिव के साथ बैठक में निर्णय लिया गया है कि संक्रमितों के परिजनों को सेहत के बारे में मेडिकल बुलेटिन से हर अपडेट दिया जाएगा।
कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग..
पटना मेडिकल कॉलेज में DM के निर्देश पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए डॉ. अरुण अजय को नोडल बनाया गया है। योजना बनाई गई है कि संक्रमितों के सेहत से जुड़ी हर जानकारी उनके परिजनों को दी जाएगी। इसके लिए कोविड वार्ड के बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हेल्थ बुलेटिन चलाया जाएगा। इसमें मरीजों का ऑक्सीजन लेबल से लेकर शरीर के हर अंगों के काम करने की स्थिति के साथ वो सभी जानकारी दी जाएगी, जिसे आम आदमी आसानी से समझ सके।