NEWSPR डेस्क। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार ने कई तरह के दिशा निर्देश दिए है. और प्रशासन भी इसे बखूबी से पालन करवा रहा है. लेकिन देश के सर्वोच्च न्यायालय में भी कोरोना ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया है. सुप्रीम कोर्ट में कोरोना विस्फोट हुआ है.
कई कर्मचारी-अधिकारी कोरोना पोजेटिव पाए गए है. जबकि कई लोगों में तो इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट में कुल 3500 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. शनिवार तक यहां 44 पॉजिटिव केस सामने आए. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट के सभी जज ने एक आदेश जारी किया है. और कहा है कि कोई भी मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने निवास से ही करेंगे.
विक्रांत की रिपोर्ट…