न शोभायात्रा, न जनसभाएं, न नमाज़, हर उस चीज़ पर जिला प्रशासन ने लगाई पाबंधी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज का आयोजन नहीं होगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने मातहत पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

आदेश के मुताबिक जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा लोगों को सावधानी से अपने घरों में ही पूजा आयोजित करने को कहा है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। साथ ही सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद है।

रामनवमी के अवसर पर कोई जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर रामनवमी पूजा का आयोजन नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त अभी रमजान का महीना चल रहा है। जुम्मे की नमाज सार्वजनिक स्थल- मस्जिद में अदा नहीं करनी है बल्कि लोग अपने अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अदा करें।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article