BIG BREAKING- CM केजरीवाल ने किया आज रात से 6 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- राजधानी में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए केजरीवाल  सरकार ने सोमवार को को एक बड़ा कदम उठाते दिल्ली में एक हफ्ते का कर्फ्यू का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू आज रात से अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल तक रहेगा। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि सोमवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की मीटिंग हुई जिसके बाद सरकार ने दिल्ली में एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान किया।

दिल्ली में लगे इस एक हफ्ते के कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। बाजारों में ज्यादा भीड़-भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी इसी तरह की व्यवस्था की गई थी।

इनपर रहेंगी पाबंदियां? 

शॉपिंग मॉल, स्पा, ऑडिटोरियम और जिम बंद रहेंगे।
सिनेमा हॉल 30% क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
दिल्ली में रेस्तरां और भोजनालयों में बैठकर खाने की अनुमति नहीं है।
सभी आवश्यक सेवाओं और होम डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी।
शादियों पर कोई रोक नहीं, लेकिन कर्फ्यू पास लेना होगा।
प्रत्येक क्षेत्र में प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार लगेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए स्कूलों के अंदर बाजार खोले जाएंगे। 

आपको बता दें कि रविवार को राजधानी में नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए। इस दिन 25462 नए संक्रमित मरीज मिले।

Share This Article