NEWSPR DESK – अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. इसकी शुरुआत एक मई से होगी. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
बताते चलें की फिलहाल 45 साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है. इसके साथ ही रूस की दवा स्पुतनिक को भी भारत में मंजूरी दे दी गयी है.
आप को बता दे की देश में कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है. रोज तक़रीबन दो लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीँ सैंकड़ों लोगों की इससे मौत हो रही है.
इसके मद्देनजर कई राज्यों ने जहाँ कोरोना का गाइडलाइन जारी किया है. वहीँ राजस्थान में 14 दिनों और दिल्ली में 7 दिनों का लॉक डाउन लगा दिया गया है.