CORONA UPDATE- संजीवन एप पर मिलेगी कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की जानकारी

Sanjeev Shrivastava

बिहार के कोरोना मरीजों को कोरोना के इलाज को लेकर बनाये गए अस्पतालों में बेड की अद्यतन जानकरी संजीवन एप पर दी जाएगी। विभाग द्वारा इस एप को पिछले वर्ष विकसित किया गया था। इसे पुन: अपडेट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि संदिग्ध मरीजों को कोविड की जांच के परिणाम की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है तथा जिला स्तर पर कॉल सेंटर के माध्यम से उन्हें सूचित किया जा रहा है। साथ ही जांच को सुगम बनाने तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित संजीवन मोबाइल एप को अपडेट किया जा रहा है।

मोबाइल एप से जांच के लिए पंजीकृत हो सकेंगे
विभाग के अनुसार, मोबाइल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच को लेकर पंजीकृत हो सकता है तथा निकटतम जांच केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच न्यूनतम समय में करा सकता है।

अन्य जानकारी प्रदर्शित होंगी
संजीवन मोबाइल एप के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि के उपयोग और डायल 104 के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श की भी जानकारियां दी जाएंगी।

अपडेट जानकरी मिलेगी
संजीवन मोबाइल एप के माध्यम से निकटतम कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में उपलब्ध बेड की जानकारी भी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर को अद्यतन जानकारियों को फीड करने का निर्देश दिया गया है।

प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड 
पटना। बिहार में कोविड 19 से संबंधित सभी जानकारी के लिए संजीवन मोबाइल एप  को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक प्रकार का एप है, जिसमे कोरोना से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी जाती है।  यह महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।

प्रश्न पूछने की सुविधा 
संजीवन मोबाइल एप में चैट बॉक्स की सुविधा है। इस पर सामान्य प्रश्न पूछ सकते हैं और कोरोना से जुड़ी अन्य जानकारी की उपलब्धता / फीडबैक की सुविधा है।

Share This Article