बिहार के कुछ जिलों में आज भी बारिश के आसार, तापमान में गिरावट से चलेगी ठंडी हवा, मौसम में तेजी से हो रहा है बदलाव

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना में दिन की शुरुआत आसमान पर बादल छाने और तेज हवाओं से हुई। पटना के साथ ही गया, बेगूसराय. नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित बिहार के 28 जिलों में तेज हवा, आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना, गया सहित बिहार के 13 जिलों में तेज हवा, बारिश , वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवातीय हवा के कारण बदला मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती हवा पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार और झारखंड तक फैला हुआ है। इसके साथ ही पूर्व और उत्तर-पूर्व सिस्टम की सक्रियता की वजह से बिहार के सभी हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। शुक्रवार देर शाम से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा। जिसकी वजह से आसमान पर बादल छाने के बाद भी तापमान में हल्की वृद्धि होगी। शनिवार को देर शाम से हवा के रुख एक बार फिर से पश्चिम की तरफ शिफ्ट होगा।

विक्रांत की रिपोर्ट…

 

Share This Article