देख लीजिये मंगल जी आपके राज्य में हो रहा है अमंगल हाईटेक आइसोलेशन सेंटर के बाथरूम में भर्ती मरीज की मौत, चार घंटे तक फर्श पर गिरा रहा मरीज, कोई देखने वाला तक नहीं

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सरकार के सबसे बेहतर सुविधाओं वाले होटल पाटलीपुत्र अशोक के आइसोलेशन सेंटर का है, जहां भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। लेकिन घंटों तक न तो होटल की तरफ और न सरकार के किसी अधिकारी ने उसको लेकर कोई गंभीरता दिखाई। मरीज के शव के साथ यहां मौजूद दूसरे लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया।

वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोकामा के रहने वाले रणधीर कुमार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनकम टैक्स स्थित होटल पाटलीपुत्र अशोक में आइसोलेट किया गया था। जहां पर वह बाथरुम में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। मौत के लगभग चार घंटे तक मृतक का शव वैसे ही वहां पड़ा रहा। शव को हटाने के लिए किसी ने कोई पहल नहीं की और वहां पर भर्ती मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया।

यहां भर्ती एक मरीज ने यह वीडियो NEWSPR को भेजा है जिसमें वहां पर मरीजों को भर्ती करने के नाम पर छोड़ दिया गया है उसकी भयावह तस्वीर सामने आई है, जो पूरी व्यवस्था की पोल खुल गई है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सिर्फ नाम का आइसोलेट सेंटर बना दिया गया है? या फिर यहाँ पर सिर्फ खानाफुर्ति होती है. अब देखना दिलचस्व होगा की इस मामले को लेकर सरकार या प्रसाशन क्या करती है.

पटना से विक्रांत की रिर्पोट…

 

Share This Article