NEWSPR डेस्क। पटना के गोविंद मित्रा रोड में आर्या होटल के सामने अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी है. अपराधियों ने एक दवा दुकानदार और उसके कर्मी को गोली मारी है। दोनों को आनन फानन में PMCH में भर्ती करवाया गया है। जहाँ रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव सिन्हा ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, टाउन डीएसपी, सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है। पुलिस के अनुसार किसने और किस कारण से गोली मारी है, इस बात की जांच की जा रही है। आसपास के CCTV को खंगाला जा रहा है।
वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि दोपहर हमलोग दुकान में थे। अचानक बाइक सवार अपराधी आए और रजनीश सर्जिकल में फायरिंग करने लगे। इसके बाद दोनों को PMCH में भर्ती करवाया गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सर्जिकल सामानों के दो कारोबारियों के बीच आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे।
पटना से विक्रांत की रिर्पोट…