कोरोना पर विजय, 7 माह की बच्ची ने हराया कोरोना को, इसकी झप्पी से मां भी संक्रमण मुक्त हुई पूरा परिवार जीता

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कोरोना का कहर लगातार भारत में तांडव मचा रहा है आपको बता दें कि हर दिन पिछले की अपेक्षा इस बार सबसे ज्यादा मामला सामने आ रहा है अगर बिहार की बात कर ली जाए तो बिहार में स्थिति बद से बदतर बताई जा रही है इतना ही नहीं पटना की 7 महीने की बच्ची ने हरा दिया करो ना को आपको बता दें कि जिस तरह से करो ना अपना पैर पसारता हुआ फैल रहा है इसी बीच एक खुशखबरी भी सामने निकल कर आई है

आपको बता दें कि पटना की 7 महीने की बच्ची ने कोरोना को हरा दिया वायरस ने पकड़ा तो मजबूत बनाई थी लेकिन मासूम ने हंसते खेलते उसे हरा दिया बुखार में भी हंसती रही पूरा घर पॉजिटिव रिपोर्ट को नेगेटिव करने के लिए अवंतिका की पॉजिटिविटी मैं ऐसा रामा कि पूछिए मत अवंतिका का सवा 2 साल का भाई शिवांश गंभीर भी हुआ लेकिन वह भी इसे देखते देखते ठीक हो गया कोरोना को लेकर हर तरफ से आ रही नेगेटिव खबरों के बीच यह पॉजिटिव कहानी सुनकर कई लोगों ने खुशी जाहिर किया

खुद क्वारैंटाइन हुए, फिर भी पत्नी और दोनों बच्चे हो गए संक्रमित..

डॉ. अृमत राज बताते हैं कि 8 अप्रैल को उन्हें बुखार आया, जिसके बाद वह घर में ही क्वारैंटाइन हो गए। 9 अप्रैल को टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन 10 अप्रैल को लक्षण आ गए। सर्दी के साथ खांसी आने लगी। पत्नी अनामिका को भी लक्षण दिख गए। वे भी क्वारैंटाइन हो गईं। 7 महीने की बच्ची को 24 घंटे तक मां से अलग रखा, ताकि वह संक्रमित नहीं हो। फिर जांच कराने पर पति-पत्नी पॉजिटिव निकले।

घर वालों से दूरी बनाई, अलग-अलग कमरे में रहने लगे। परेशानी पीछा नहीं छोड़ रही थी। दूर रहने के बावजूद 7 माह की बेटी को खांसी-बुखार हो गया। मां से अलग रह रही बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई और फिर बेटा शिवांश भी गंभीर हो गया। बुखार के साथ अचानक 50-60 उल्टियां हो गईं। तुरंत एम्स पहुंचे, लेकिन कोई प्राइवेट रूम नहीं मिल सका।

Share This Article