ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले तीन शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्लैक कर 50 हजार में बेच रहे थे एक सिलेंडर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। साउथ दिल्ली पुलिस ने 3 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो ऑक्सीजन सिलेंडर और नाइट्रोजन सिलेंडर की कालाबाज़ारी कर रहे थे. दरअसल पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी है और इसी कमी के चलते कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ‘आपदा को अवसर में’ बदल रहे है और कालाबाज़ारी पर उतर आए है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर बेहद महंगे दामों पर ब्लैक में बेच रहे हैं और उससे काफी ज्यादा मुनाफा भी कमा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने इन लोगों पर लगातार नजर बनाकर रखी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि एक शख्स घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है.

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मोहित है. पुलिस को उसके पास से एक बड़ा सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर मिला. पूछताछ में उसने बताया कि बड़े सिलेंडर को वह 50 हज़ार रुपये में और छोटे सिलेंडर को 30 हज़ार रुपये में बेच रहा था.

पूछताछ में मोहित ने यह भी बताया कि उसे यह सिलेंडर सुमित और अंसार अहमद नाम के लोग दे रहे थे जिसके बाद वह महंगे दामों पर आगे बेच रहा था. मोहित की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के आया नगर इलाके में छापा मारकर सुमित और अंसार अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से चार ऑक्सीजन सिलेंडर और पांच नाइट्रोजन सिलेंडर के साथ कई फ्लोमीटर भी बरामद किए हैं.

 

Share This Article