NEWSPR DESK- इतिहास गवाह है अगर सच्चा प्यार हो तो मिलने से कोई नहीं रोक सकता है आपको बता दें कि इस कोरोना काल में कोई किसी का नहीं है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है रतलाम मैं एक कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की शादी रुकवाने गया प्रशासन खुद ही बराती बन गया और विदाई देकर वापस लौटा इस अनोखी शादी में दूल्हा दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए पूरे शहर में इस शादी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश में शादियों को लेकर कई पाबंदी लगाई गई है अधिकांश परिवारों में शादी के कार्यक्रमों को टाल दिया गया है लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम में सोमवार को हुई एक शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रतलाम के परशुराम विहार निवासी इंजीनियर आकाश वर्मा की शादी महेश नगर निवासी संजना वर्मा से 26 अप्रैल को होनी तय हुई थी। इसी दौरान आकाश वर्मा की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आ गई। जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को ही दुल्हे के घर को कंटेनटमेंट एरिया घोषित कर दिया और आने-जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए। घर में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लग गई, लेकिन घरवालों ने शादी समारोह रद्द नहीं करने का फैसला किया।
सोमवार को रतलाम के मैरिज हॉल में मंडप सज चुका था और शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी। फेरे की तैयारी हो रही थी। तभी प्रशासन को इस शादी के बारे में जानकारी मिल गई। तहसीलदार नवीन गर्ग अमले के साथ शादी रुकवाने दूल्हे के घर पहुंच गए। उन्होंने शादी रोकने की बात कही तो परिवार के सदस्य मिन्नतें करने लगे। उन्होंने घर में बुजुर्ग होने का हवाला देते हुए शादी होने देने की गुहार लगाने लगे।