कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में PMCH में 13, NMCH में 21 लोगों की हुई मौत, एम्स में 6 की गई जान

Sanjeev Shrivastava

 

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में मंगलवार को चार अस्पतालों में कोरोना से कुल 42 लोगों की मौत हो गई. NMCH में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है. PMCH में 13, एम्स में छह, IGIMS में दो तो NMCH में 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या पटना जिले से ही है.

NMCH द्वारा मंगलवार को जारी की गई लिस्ट के अनुसार अभी यहां कोरोना के मरीजों के लिए 116 बेड खाली हैं. मंगलवार को 48 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. जबकि 46 पॉजिटिव लोगों को यहां भर्ती किया गया. कई लोगों की हुई मौत के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया.

इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच और टीकाकरण पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार मंगलवार को 75,643 लोगों को कोरोना वायरस की पहली और दूसरी डोज दी गई है. जबकि 45 से 59 वर्ष तक के बीच के कुल 29,321 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. वहीं 6,468 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

Share This Article