WHO ने साफ कह दिया, सिगरेट और शराब का सेवन करने से कोरोना का खतरा अधिक बढ़ जाता हैं

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पूरे भारत में कोरोना की दूसरी लहर से महामारी फैल रही है आपको बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश दिया है कि मास्क हमेशा लगाकर रखे दो गज की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकले इसके साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी गाइडलाइन जारी किया है अगर बिहार के बाद कर लिया जाए तो बिहार के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन भी लगाया गया है और धारा 144 भी लगाई गई है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है..

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन से वायरल हो रहा है कि सिगरेट और शराब पीने से कोरोना नहीं होता है WHO ने साफ कर दिया है कि सिगरेट और शराब पीने से कोरोना जल्दी अटैक करता है WHO ने कहा कि सिगरेट पीने से लंग्स और फेफड़े में समस्या होती है जिससे यूमनिटी पावर घट जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है ऐसी स्थिति में कोरोना जल्दी वार करता है.

वहीं who ने कहा कि शराब का सेवन करने से सबसे अधिक यूमनिटी पावर घटती है जिससे मनुष्य को समस्या होता है ऐसी स्थिति में मनुष्य को खान-पान पर ध्यान रखना होगा और प्रोटीन आहार खाना खाएं और अपने सेहत का ख्याल रखें व्यायाम करें और स्वस्थ रहें,

वही आपको बता दें कि हरियाणा में शराब धड़ल्ले से बिक रही है क्योंकि हरियाणा में शराबबंदी नहीं है ऐसी स्थिति में जब who ने अपना आकड़ा जारी किया है तो हरियाणा में बीती रात शराब के ठेके बंद करवा दिया गया है कई ऐसे राज्य हैं कि अपना रिवेन्यू के लिए शराब के ठेके चालू करवाएं हुए हैं ऐसी स्थिति में who ने कहा है कि जिस राज्य में शराब का ठेका खुला हुआ है उसे बंद करवा दिया जाए तभी लोग स्वस्थ रहेंगे,

Share This Article