ALERT- बिहार के कई हिस्सो में आंधी के साथ बारिश का अनुमाश, 3 मई तक येलो अलर्ट जारी

Rajan Singh

NEWSPR DESK– बिहार के कई हिस्से में मौसम सुहाना हो रहा है. पछुआ से परेशानी के बाद पुरवाई बहने से मौसम मे नमी आ गई है. इसके प्रभाव से अधिकतम पारे में चार डिग्री तक की गिरावट आई है.

पटना का अधिकतम तापमान भी पिछले 24 घंटों में चार डिग्री नीचे आया है. मौसम विभाग ने 1 मई को 23 जिलों में आंधी पानी का येलो अलर्ट जारी किया है.

आप को बता दे की मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्वी बिहार सहित दक्षिण पूर्वी बिहार में आंधी पानी की स्थिति भी देखने को मिलेगी. राज्य में कुछ जगहों पर 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और मेघ गर्जन के बाद बारिश का पूर्वानुमान किया गया है.

अगले 48 घंटों तक राज्य भर में हल्की बारिश और दोपहर में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. मौसम में बदलाव से पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा राहत पटना के लोगों को मिली है.

यहां पारा 41 के पार चला गया था, जो लुढ़कर फिर से 37 डिग्री के आसपास आ गया है. बुधवार की देर रात से ही 40 किमी प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से हवा चल रही है. वही नवादा और जमुई में तेज हवा के साथ बुंदाबांदी भी हो सकती हैं

Share This Article