15 मई तक बंद रहेगा बिहार विधानसभा, कोरोना संक्रमण के चलते, आदेश जारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सचिवालय को अति महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर 15 मई तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि 2 मई तक के लिए पहले से ही सभा सचिवालय बंद कर दिया गया था इस दौरान संसदीय समितियों की पूर्व निर्धारित बैठक के भी स्थगित रहेगी हालांकि बिहार विधान सभा 15 मई तक बंद रहेगा,

आपको बताते चलें कि बिहार विधान सभा सचिवालय के कर्मियों तथा उनके परिजनों में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है इस कारण सभा सचिवालय के कर्मियों तथा उनके परिजनों सहित हाल ही में एक माननीय सदस्य का भी निधन हो चुका है इसे देखते हुए कोरोना संक्रमण के चयन को तोड़ने के लिए सभा अध्यक्ष सिन्हा ने 15 मई तक के लिए सभा सचिवालय को बंद रखने का निर्णय लिया है.

सभा अध्यक्ष ने सभा सचिवालय की बंदी के दौरान सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में ही मौजूद रहने और अपना अपना मोबाइल ऑन रखने का भी निर्देश दिया है.

Share This Article