ब्योमकेश मिश्रा, चंदनकियारी
चंदनकियारी: हूल दिवस के मौके पर संताल विद्रोह के नायकों सिद्धू, कान्हू की मूर्ति की स्थापना चंदनक्यारी के झरिया रोड में सुरेंद्र नाथ मरांडी द्वारा किया गया। मूर्ति की स्थापना पूजा अर्चना के बाद की गयी और इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
इस मौके पर सुरेंद्रनाथ मरांडी ने कहा काफी दिनों से मेरी यह तमन्ना थी ताकि चंदनक्यारी के लोग कभी तीन महापुरुषों का चेहरा भूल ना सके। विद्रोह का नेतृत्व करने वाले सिद्धू, कान्हू, चांद, भैरव, फूलों और झानों के साथ-साथ विद्रोह में शहादत देने वाले सभी वीरों का बलिदान सदैव झारखण्डवासियों को प्रेरित करेगा। यह महत्वपूर्ण दिवस है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में कार्यक्रम करना संभव नहीं था। व्यक्तिगत रूप में लोग इस दिवस को मना रहें हैं। उम्मीद करता हूं, जबतक झारखण्ड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता रहेगा। सभी झारखण्डवासी इस गौरवपूर्ण दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को स्मरण करें, ताकि आने वाली पीढ़ी वीरों की वीर गाथा से अवगत हो गौरवान्वित हो सके।