NEWSPR DESK- कोरोना मरीजों के लिए आफत बिहार के किसी अस्पताल में नहीं है, बेड आपको बता दें कि करोना महामारी से बिहार ही नहीं पूरा भारत त्रस्त है, ऐसी स्थिति में अगर पटना की बात कर ली जाए तो पटना के पीएमसीएच, ऐम्स, आईजीएमएस, एनएमसीएच कहीं बेड खाली नहीं है.
कोरोना मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं लेकिन पटना के किसी अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहा है, इतना ही नहीं पटना के 90 निजी अस्पतालों में कोविड-19 बनाया गया है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी चल रही है और मरीजों को बोला जा रहा है.
बेड खाली नहीं है, यह सरकार की लापरवाही कहिए या गैर जिम्मेदाराना काम कहिए आपको बता दें कि पटना के 4 सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की बात की जा रही थी अब सरकार की एलानो का टाय टाय फिश हो गया कोरोना संक्रमित मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं और उन्हें बेड तक नसीब नहीं हो रहा है.