NEWSPR DESK- तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के नाम से लिखा पत्र तेजस्वी यादव ने कई आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार को लिखा खत और कई सवालो का मांगा जवाब महामारी में ज़रूरतमंदो की सहायता करने की बजाय नीतीश सरकार का ध्यान संसाधनों की संपूर्ण लूट पर केंद्रित है। विगत वर्ष भी विधान पार्षद व विधायकों की आवंटित राशि से सैंकड़ों करोड़ निकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए। आज तक सरकार ने नहीं बताया उस धनराशि का कहाँ सकारात्मक उपयोग किया गया?
सर्वविदित है विगत वर्ष बिहार में कोरोना जाँच किट, आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर कैसे खुली लूट हुई। जनता का पैसा सरकार के संगठित भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
महामारी के एक वर्ष बाद कथित तौर पर हज़ारों करोड़ खर्च करने के बावजूद भी बिहार सरकार राज्यवासियों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा और ईलाज उपलब्ध नहीं करा पाई है। मुख्यमंत्री बताए, आख़िर हज़ारों करोड़ जा कहाँ रहे है? इस वर्ष अब फिर बिना विमर्श विधायक निधि से 600 करोड़ निकालने पर CM को पत्र लिखा। कृपया पढ़ा जाए।