ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले जाएंगे जेल, ज्यादा किराया लेने पर एंबुलेंसवालों पर भी होगी करी करवाएं

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- नीतीश सरकार ने साफ निर्देश दे दिया है इस महामारी में जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं तो वहीं कई लोग बिचौलिया बनकर लोगों को लूट रहे हैं इस आपदा की घड़ी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए यह कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गया है विशेषकर ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर की कालाबाजारी का मामला राजधानी में सबसे ज्यादा सामने रहा है.

वही यह भी शिकायतें आ रही है कि एंबुलेंस वाले भी मरीजों से मनमाना पैसे वसूल रहे हैं अब सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि कालाबाजारी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल मीटिंग में ऑक्सीजन के अलावा दवा एंबुलेंस समेत तमाम जरूरी संसाधनों की उपलब्धता की गहन समीक्षा की थी उन्होंने कहा था कि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की जरूरतों का आकलंन कर ऑक्सीजन उत्पाद क्षमता को बढ़ाने में तेजी से काम करें.

मुख्यमंत्री ने दिया आदेश:

वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पता करें कि वह से कौन से दुकानदार हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर बाजार में बेच रहे संकट के इस दौर में गरबा करने वाले धंधे वालों पर नजर रखें और कड़ी कार्रवाई करें मरीजों से मनमाना पैसे वसूलने वाले प्राइवेट एंबुलेंस वालों पर नजर बनाए रखें और कड़ी कार्रवाई करें.

Share This Article