NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में कोरोना के बेकाबू हो रहे हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. इस अवधि में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के साथ प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. कल लॉकडाउन का पहला दिन था. ऐसे में पटना पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने सड़कों पर उतरी और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर लाठियां चटकाईं.
दुकानदारों को दी ये सजा
इसी क्रम में पटना से सटे फतुहा से पुलिस की लोगों को दंडित करने की अनोखी तस्वीर सामने आई है. फतुहा थाना पुलिस लोगों पीटती नहीं, बल्कि एक दूसरे से पिटवाती नज़र आई. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सुबह सात से सुबह 11 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति है. लेकिन फतुहा में दुकानदार चोरी छिपे बार-बार दुकान खोल और बंद कर रहे थे.
कई बार पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन जब वे नहीं मानें तो फतुहा थाना की पुलिस ने पहले उनसे उठक-बैठक कराई और फिर उन्हें एक-दूसरे को पीटने का आदेश दिया. पुलिस के आदेश के बाद दुकानदार एक दूसरे को थप्पड़ मारते दिखे. इधर, पुलिस खड़ी-खड़ी दुकानदारों की मारपीट देखती रही.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
इस मामले में जब फतुहा थानाध्यक्ष से पूछा गया तो वे कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. हालांकि, जब उनसे फोन पर बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों के संपर्क में आने पर खतरा है. इसलिए उनकी एक दूसरे से पिटाई करवाई. एक साथ तीन चार लोगों को पकड़ने पर ऐसा किया जा रहा है. बाहरहाल, पुलिस ने जिस वजह से भी ऐसा किया हो, लेकिन बिहार पुलिस के इस कारनामे की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.