ऑउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया IGIMS में हंगामा, समान काम समान वेतन की है मांग

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : कोरोना काल में सबसे ज़्यादा एहमियत स्वास्थ्य कर्मियों की है। बात पटना के IGIMS अस्पताल की है जहां ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर उतर आएं हैं। सैकड़ो की संख्या में स्टाफ ने काम करना बंद कर दिया है। उनके इस तरह से काम का बहिष्कार करने के बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है।

इन कर्मचारियों की मांग है की इन्हे भी अस्पातल में काम रहे कर्मचारियों जितना ही वेतन मिलना चाहिए और कोरोना काल में अस्पताल से सुरक्षा भी मिलनी चाहिए। IGIMS के अधीक्षक मनीष मंडल इन्हें समझाने का प्रयास कर रहें हैं। शुरू में इन कर्मचारियों ने उनके ऑफिस का घेराव कर  लिया था और उनकी बात सुनने से इंकार कर रहे थे। पर अब अस्पताल अधीक्षक ने स्टाफों को समझा कर अपने काम वापस कर दिया है। सभी स्टाफ उनकी बात मान कर अपने काम पर लौट चुकें हैं।

 

Share This Article