इओयू की बड़ी कार्रवाई, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में अस्पताल के निदेशक गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड स्थित रेनबो अस्पताल में कोरोना की कालाबाजारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है आईओयू की विशेष टीम ने छापेमारी कर एक निजी अस्पताल के निदेशक और उसके साले को रेमडेसिविर दवा के दो डोज के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल और वहां मौजूद दवा की दुकान की आड़ में दोनों रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे। वही आईओयू के डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया अस्पताल के निदेशक डॉ अशफाक अहमद अपने साले अल्ताफ अहमद के साथ मिलकर कालाबाजारी करते थे.

अस्पताल में ही एक दवा दुकान है उसी की आड़ में रेमडेसिविर मंगाई जाती थी पर जो दवा दुकान को मिली उसका कोई हिसाब नहीं होता था। बताया जाता है कि दवा दुकान के नाम पर ली गई रेमडेसिविर को यह ब्लैक में बेचते थे।

Share This Article