News PR Desk, Patna : 5 मई से बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है और दुकान खोलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रखा गया है। ऐसे में भीड़ का जमा होना स्वाभाविक है। बात बिहार के छपरा जिले की है जहां 11 बजे से पूर्व भारी भीड़ जमा हो रही है, जिसको जल्द से जल्द रोकने की ज़रूरत है। निवासियों का कहना है की ज़रूरत का सामान की खरीदारी के लिए बहार निकलना ही पड़ेगा।
लॉकडाउन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है। रोज़ ऐसी जमा होती भीड़ का कहीं लॉकडाउन पर विपरीत असर न पड़ जाए, इसके लिए सरकार को इंतज़ाम करने होंगे। बात केवल छपरा जिले की नहीं हैं, राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी सुबह से ऐसी भीड़ देखने को मिलती है। इसका सही ढंग से पालन हो इसलिए पटना के DM और SSP खुद सड़क पर निरक्षण कर रहे हैं।