नहीं रुक रही ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी, घर में पैक की जा रही स्वैब टेस्टिंग किट

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : कोरोना की दूसरी लहर में न कोरोना केस कम होने का नाम ले रहें हैं और न कालाबाज़ारी करने वाले अपराधी। देश में हर दिन किसी न किसी जगह से ऐसी ख़बरे देखने को मिल जा रहीं हैं। कहीं ऑक्सीजन सिलिंडर, रेमडेसिवीर इंजेक्शन तो कहीं कोरोना इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली ज़रूरी दवाइयां मार्केट से गायब हैं। शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों से ऐसे मामले सामने आए हैं।

झारखंड के चतरा में स्थानीय उपायुक्त कार्यालय के पास एक गोदाम से पुलिस ने ऑक्सीजन के 36 सिलेंडर बरामद किए हैं। जिनमें 25 सिलेंडर भरे हुए हैं और 11 खाली हैं। महाराष्ट्र के उल्हासनगर में तो घर के अंदर स्वाब टेस्टिंग स्टिक पैक की जा रही थी। एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे दिख रहा था कि एक छोटी बच्ची घर पर स्वैब टेस्टिंग स्टिक की पैकिंग कर रही है।

सोशल मीडिया पर मामला उजागर होते ही पुलिस और मनपा प्रशासन हरकत में आ गया। 2 दिन की जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को ये काम कराने वाले ठेकेदार मनीष केसवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीएसटी टीम उत्तर और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।

 

Share This Article