NEWSPR Desk, Patna : दिल्ली में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। इसी बात पर फोकस कर CM अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई आपात बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली में अब ऑक्सीजन की स्थिति नियंत्रण में आ रही है और ऑक्सीजन की कमी से एक भी जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने ने यह भी कहा की अब अस्पतालों में बेड की कमी नहीं होनी चाहिए।
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि मीडिया कर्मियों को कोरोना टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जाएगा। मीडिया कर्मियों को उनके वर्क प्लेस पर टीका लगाया जाएगा। फिलहाल दिल्ली सरकार मीडिया संस्थानों से उनके कर्मचारियों की जानकारी मांग रही है। सारी जानकारी मिलने के बाद दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। इन टीकों का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
आपको बता दें शुक्रवार को दिल्ली में 19,832 नए मामले सामने आए हैं। 341 लोगो की जानें गईं हैं, जबकि 19,085 संक्रमित लोग रिकवर भी हुए हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण दर 24.92 प्रतिशत है।