शर्म करो स्वास्थ्य विभाग: सिविल सर्जन को अब ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन, थर्मामीटर के लिए माननीयों से लगानी पड़ रही है गुहार

Rajan Singh

NEWSPR DESK– शर्म करो स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडे आपसे तेजस्वी इस्तीफा मांग रहे हैं कारण भी बिहार की जनता जान रही है बिहार में कोरोना शंकर रमन सरकार की पोल खोलकर रख दी है अगर बात कर ली जाए स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में इलाज और ऑक्सीजन के बिना कोरोना संक्रमित मरीज मर रहे हैं और सरकार की सारी तैयारी हवा में निकल कर रह गई है.

स्वास्थ्य विभाग में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है पिछले 1 साल में ना तो अस्पतालों में व्यवस्था पूर्ण रूप से की गई है और ना संसाधनों की व्यवस्था की गई है अब जबकि कोरोना संक्रमण से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग कागजी घोड़ा दौड़ा रही है.

  1. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे चाहे जो भी दावे कर ले लेकिन विभाग जिला स्तर पर जरूरी संसाधन मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है ऐसी स्थिति में थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर जैसे छोटे संसाधन के लिए बीएमएसआईसीएल के बजाय माननीय से गुहार लगानी पड़ रही है.

सिविल सर्जन ने लगाई गुहार, मधुबनी..

आपको बता दें कि मधुबनी के सिविल सर्जन ने 6 मई को विधान परिषद सह नीतीश कैबिनेट में मंत्री संजय कुमार झा को पत्र लिखकर ऑक्सीजन, एक्सरे मशीन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर गुहार लगाई सिविल सर्जन ने राजनगर झंझारपुर में एक्सरे मशीन फिंगर प्लस, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर एवं अन्य सामान की आपूर्ति को लेकर पत्र लिखा लेकिन वह फाईलो मे दबकर रह गया और किसी तरीके का कुछ मुहैया नहीं कराया गया.

Share This Article