NEWSPR DESK– आमतौर पर शादी समारोह में ठुमके लगाने के लिए बवाल मचते हैं जयमाला के समय बवाल मचता है यहां तो हद ही हो गई.
आपको बता दें कि गोपालगंज से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आप सुनकर हैरान हो जाइएगा शादी समारोह में रूठने मनाने का सिलसिला तो चलता ही है लेकिन कभी आपने यह सुना है कि पूड़ी ना मिलने पर किसी व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है.
आपको बता दें कि कोई रिश्तेदार किसी ना किसी वजह से रूठ ही जाते हैं और यह विवाद मारपीट का रूप ले लेता है तब मामला बढ़ जाता है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गोपालगंज में जहां मामूली विवाद में गोलीबारी हो गई और एक व्यक्ति की जान चली गई.
आपको बता दें कि जिला के उचकागांव थाना अंतर्गत नरकटिया गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था सब कुछ हंसी खुशी से चल रहा था तभी अचानक एक शख्स को पूरी नहीं मिलने पर गुस्सा आ गया उसने सांवरो का लिहाज ना करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई 3 लोग घायल हो गए इस वारदात के बाद से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे.
घायल को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए जहां जख्मी लोगों को पहले तो स्ट्रेचर नहीं मिली और एक्स – रे भी नहीं हो पाया क्योंकि एक्स-रे कक्ष बंद था इस बात पर परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया हालांकि कुछ देर के बाद डॉक्टर इलाज शुरू कर दिया और प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों की गंभीर हालत देखते हुए तीनों को गोरखपुर रेफर कर दिया.