NEWSPR Desk, Patna : दुर्गापुर से 80 टन ऑक्सीजन लेकर कानपुर आएगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस। कानपुर व आसपास के जिलों को ऑक्सीजन संकट से मिली कुछ राहत। लिंडे कंपनी द्वारा भेजी गई ऑक्सीजन की खेप में 55 टन ऑक्सीजन कानपुर को मिलेगी और बाकी आसपास जिलों में भेजी जाएगी। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित स्टील फैक्टरी से आ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 20-20 टन के चार टैंकर होंगे।
80 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कानपुर के अलावा इटावा, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी को भी दिया जायेगा। रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर भेजा जा रहा है, ताकि समय पर कानपुर पहुंच सके। ग्रीन कॉरिडोर को इन टैंकरों को निर्बाध व तीव्र गति से ले जाने के लिए तैयार किया गया है।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को सर्किट हाउस में यह जानकारी दी। अधिकारियों के साथ बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने कोरोना की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध व्यवस्था की समीक्षा की।अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता अलग-अलग फार्मों के ज़रिए कराई जा रही है। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि रविवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस जूही यार्ड पहुंचेगी।