UP में 17 मई तक फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, जारी रहेंगीं पाबंदियाँ

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna :  कोरोना मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी की वजह से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। योगी सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन  को बढ़ाने का फैसला लिया है। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

पंचायत चुनाव के बाद गावों में संक्रमण तेज़ हो रहा है। कर्फ्यू हटाने पर गांवों में संक्रमण और तेज हो सकता है।   इसीलिए प्रदेश सरकार कोई जोख़िम नहीं लेना चाहती।

वहीं, 14 मई को ईद का त्यौहार है। ऐसे में कोई खतरा न लेते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है।

 

Share This Article