शादी के दिन ही लड़की हुई प्रेमी के साथ फरार, अपहरण का मामला दर्ज, प्रेमिका ने कहा दोनों बालिक है, थाने में जमकर बवाल

Rajan Singh

NEWSPR DESK– कहां जाता है जब प्यार परवान चढ़ता है तो सब कुछ भूल जाता है आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है आप सिर्फ प्रेमिका ही दिखती है और यह प्रेम जात पात धर्म अमीरी गरीबी कुछ नहीं दिखता है एक ऐसा ही मामला राजधानी में सामने आया है.

जहां एक तरफ परिवार के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे धूमधाम से वहीं दूसरी तरफ दुल्हन बनने से पहले ही लड़की अपने घर से भाग गए बताया जा रहा है कि युक्ति की शादी उसकी मर्जी से नहीं किया जा रहा था उसे कोई लड़का पसंद था जिससे वह प्यार करती थी उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था और परिवार वाले किसी और से शादी करवाने लगे अपनी बेटी की.

जिसके बाद युवती अपने साथ शादी वाले दिन ही भाग गई जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया मामले में नया मोड़ तब आया जब अकेले ही युवती अपने प्रेमी संग थाना पहुंच गए और खुद को बालिक होने की बात कहते हुए अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की मांग की अब पुलिस करें भी तो क्या करें.

पूरा मामला श्रीकृष्णापुरी थाने काः

आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र का है जहां यूपी की शादी 7 मई को होने वाली थी लेकिन ठीक शादी के दिन ही युक्ति प्रेमी के साथ फरार हो गई ऐसे में उसके घर पर हड़कंप मच गया उधर यूपी के परिजनों ने इसकी शिकायत श्रीकृष्णापुरी थाने में कर दी इसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया इसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई.

दोनों का बयान दर्ज अदालत मेंः

पुलिस कैसे काट दिए जाने की सूचना पर युक्ति 8 मई को कृष्णापुरी थाने पहुंची और खुद प्रेमी के साथ जाने की बात बताई पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेमी भी इसी इलाके का रहने वाला है दोनों मालिक हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं अदालत में युवती का बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article