NEWSPR Desk, Patna : मुजफ्फरपुर रेंज के DIG, जीसी स्थित कंपोजिट अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ मोबाइल पर बदतमीजी और उसके क्वार्टर में देर रात घुसेने का आरोप लगा है। DIG सुरेंद्र प्रसाद को मुजफ्फरपुर से हटा दिया गया है। उन्हें पटना सेक्टर कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया है, साथ ही CRPF ने इसकी जाँच शुरू कर दी है।
CRPF के सूत्रों के अनुसार, ग्रुप केंद्र के कंपोजिट अस्पताल में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक को रेंज DIG ने कई बार काल्स किए। महिला डॉक्टर ने जब बात करने से मना किया तो उन्होंने ज़बरदस्ती डॉक्टर के क्वार्टर में देर रात घुसने का प्रयास किया। इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने CRRPF, IG व नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में की। महिला डॉक्टर ने DIG पर नशे की हालत में होने का भी आरोप लगाया है।
रविवार को CRPF हेड क्वार्टर ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से रेंज डीआईजी को हटा दिया। तत्काल प्रभाव से रेंज डीआईजी को पटना सेक्टर में अटैच कर दिया। CRPF सूत्रों के मुताबिक, DIG के बदतमीजी की वजह से महिला चिकित्सक तनाव में हैं। साथ ही इस बात पर भी जांच हो रही है कि मुजफ्फरपुर जीसी में शराब कहां से उपलब्ध हुई।