NEWSPR Desk, Patna : देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बढ़ती जा रही है। दिल्ली में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए कोवैक्सिन का स्टॉक खत्म हो चुका है। 125 से अधिक वैक्सीन केंद्रों को बुधवार तक बंद करना पड़ेगा। वहीं कोविशील्ड का 18 से 45 वर्ष तक के लोगों के लिए सिर्फ तीन दिन का स्टॉक बचा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई बंद हो गई है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ‘कोवैक्सीन’ का निर्माण करने वालों ने उनसे स्पष्ट रूप से कहा है कि वे हमें और खुराक नहीं दे सकते। भारत बायोटेक ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं। जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते।
दिल्ली सरकार ने कुल 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें से 67 लाख कोवैक्सीन शामिल थीं। लेकिन अब कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली भारत बायोटेक कंपनी वालों की तरफ से जवाब आया है कि वो वैक्सीन नहीं दे सकते हैं।