इजरायल में रॉकेट हमले में भारतीय महिला की मौत, घर में पति से बात करने के दौरान हुआ हादसा

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : फिलिस्तीन और इजरायल के बीच आर-पार की जंग छिड़ गई है। दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहें है और अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को हुए रॉकेट हमले में इजरायल में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इजराइल में मंगलवार को रॉकेट हमले में भारतीय महिला सौम्या संतोष के मारे जाने की पुष्टि की है। सौम्य केरल के इडुक्की जिले में कीरीटहोडू की रहने वाली थीं। वो 32 साल की थीं।

सौम्या पिछले 7 साल से इजराइल में केयरगिवर के तौर पर काम कर रही थीं।  ये हमला मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे (IST) हुआ। जिस समय हमला हुआ उस वक्त सौम्या केरल में मौजूद अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। बताया जा रहा कि सौम्या का 9 साल का बेटा है जो उनके पति के साथ केरल में रहता है।

स्थानीय मीडिया में खबरें आईं कि भारतीय महिला जिस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की देखभाल करती थी, वह घर पर रॉकेट के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Share This Article