SPECIAL STORY- पप्पू यादव से क्यों परेशान है नीतीश सरकार, बुरे वक्त मे बिहार की जनता का सेवा करने का सजा मिला पप्पू यादव को, भोजन तक छीन ली यह सरकार, पढ़िए पूरी खबर

Rajan Singh

NEWSPR DESK– बिहार में जब-जब मुश्किलों का दौड़ रहा है तब-तब एक मसीहा बनकर बिहार का सेवा करते आया है. वह बाढ़ हो या आपदा हो या कोरोना महामारी हो इस सब के बीच एक ही मसीहा बनकर सामने आते हैं सरकार भी फेल हो जाती हैं स्वास्थ्य सिस्टम भी फेल हो जाती हैं यूं कहा जाए सारे सेवाएं चौपट हो जाती हैं बिहार ही एक ऐसा जगह है जहां दुख की घड़ी में भी पॉलिटिक्स की जाती है और इस पॉलिटिक्स में जनता पीस जाती है.

अब देखिए लीजिए बिहार में पॉलिटिक्स इस कदर है कि 32 साल पुराना मामला नीतीश सरकार ने किस तरीके से खोज कर निकाला और पप्पू यादव को पप्पू बनाकर फंसा दिया बीजेपी के बड़े सांसद राजीव प्रताप रूडी आखिर उन पर कार्यवाही क्यों नहीं एंबुलेंस को तिजोरी में डाल कर रखे हुए हैं.

जब पप्पू यादव ने इसका खुलासा किया तो राजीव प्रताप रूडी ने चैलेंज कर दिया ड्राइवर दीजिए और एंबुलेंस ले जाइए जब पप्पू यादव ने चैलेंज को एक्सेप्ट कर के एंबुलेंस ड्राइवरों की फौज खड़ी कर दी राजीव प्रताप रूडी की हेकरी निकल गई और यही बात राजीव प्रताप रूडी को नदावारा गुजरा और जेल जाते वक्त पप्पू यादव ने साफ कहा कि पप्पू यादव को खुलासा करने की सजा मिली है बीजेपी ने हमें फसाया है लेकिन मुझे जेल जाने का गम नहीं है मुझे गम इस बात की है कि बिहार की जनता को अब कौन देखेगा इस दुख की घड़ी में अब कौन साथ देगा.

खुलासा:

आपको बता दें कि कोरोना काल में पप्पू यादव लगातार कई हॉस्पिटलों का पोल खोल कर रख दिए थे कई हॉस्पिटलों का ऐसा खुलासा किया गया जहां कोरोना मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे थे ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे यहां तक कि दवाओं का भी कालाबाजारी चल रहा था सरकार को इस से कोई मतलब नहीं था आखिर क्यों मतलब हो एंबुलेंस तक मोटी रकम वसूल रही थी और सरकार निकम्मी हो कर बैठी हुई थी ऐसा बिहार की जनता कह रही थी अब ऐसी स्थिति में बिहार की पीड़ित जनता कैसे भूल सकती है  पप्पू यादव को.

बिहार के कई जिलों में पप्पू यादव ने कोरोना मरीजों के लिए और अन्य मरीजों के लिए दवा, ऑक्सीजन भोजन यहां तक कि पैसे से भी पप्पू यादव ने मदद की अब बिहार की जनता एक ही बात सोच रही है कि अब पप्पू जैसा मसीहा कौन आएगा भूखे को कौन देगा अनाज गरीबों का कैसे होगा जीना क्योंकि पप्पू यादव अभी रिमांड पर हैं.

गिरफ्तारी के दिन का माहौल:

आपको बता दें कि 3 थाने के पुलिस पप्पू यादव के मंदिरी स्थित आवास पर पहुंचे और सुबह-सुबह गांधी मैदान थाने ले आए करीब 9 घंटा पप्पू यादव को बैठाया सारे बातें कही जा रही थी कि पप्पू यादव लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं बिना पास के इधर से उधर घूम रहे हैं पीरबहोर थाने में कई मामले दर्ज किए गए हैं.

लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई मध्य पूरा से 32 साल पुराना अपहरण का मामला पप्पू यादव पर दर्ज था और इसकी बेल टूट चुकी थी इसी मामले में मधेपुरा की पुलिस पटना पहुंची और पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मधेपूरा ले कर चली गई 11 बजे कोर्ट खुला और 2:00 बजे न्यायिक हिरासत पर भी भेज दिया गया.

इधर बिहार की जनता का एक ही बात कहना था और कई ऐसे मरीज भी थे जिनके पास या खबर पहुंचे तो उनके आंखें नम हो गए उन्होंने कहा कि सरकार तो मदद कर नहीं रही है और जो मसीहा बनकर मदद कर रहा है उसे भी सरकार जेल भेज दी जो ऑक्सीजन मुहैया करवा रहा है जो खाना मुहैया करवा रहा है जो दवाएं मुहैया करवा रहा है उसे नीतीश सरकार क्यों जेल भेज रहे हैं इस पार्टी पॉलिटिक्स में बिहार की जनता को क्यों पीस रही है नीतीश सरकार से एक ही मांग थी.

पटना से राजन सिंह कि रिपोट…

Share This Article