NEWSPR Desk, Patna : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए, आने वाले 15 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा। राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने बताया इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। इनसे जुड़े लोगों को ही ट्रैवल करने की अनुमति रहेगी। शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
लॉकडाउन का ऐलान करते हुए मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का न सिर्फ चालान काटा जाएगा बल्कि महामारी एक्ट के तहत उन पर केस भी दर्ज किया जाएगा।