NEWSPR डेस्क। एक कहाबत तो आपने सुना ही होगा, तू डाल-डाल तो मै पात-पात शराब माफिया चाहे जितने भी तरीका अपना ले लेकिन पुलिस के हाँथ से नहीं बचते, क्योंकि पुलिस के हांथ लम्बे होते है और शायद यही वजह है कि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे है.
आये दिन पुलिस शराब माफियाओं और शराब को जब्त करती है लेकिन फिर भी बिहार में शराब का धंधा जमकर चल रहा है और यही वजह है कि बिहार में आपको आसानी से शराब मिल जाता है. अगर हम शराब की बात कर ले तो करीब एक साल में करोड़ों का शराब जब्त किया जाता है.
इसी कड़ी में आज मुजफ्फरपुर शहर के तीनकोठिया मोहल्ले से एक टेन्ट हाउस के गोदाम में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की जिसमे करीब 40 कार्टन अवैध शराब की खेप बरामद की गई. आपको बता दें कि ये छापेमारी जिला उत्पाद विभाग की टीम ने की है. छापेमारी के दौरान मकान मालिक और उसका एक सहयोगी मौके से फरार हो गए.
वहीँ पुलिस ने बताया कि कारोबारी टेन्ट हाउस का काम करता है और टेन्ट हाउस के आड़ में बहुत दिनों से ये धंधा चलाते आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आपको बता दें कि जब्त शराब के मालिक को पुलिस ने शराब के कारोबार के मामले में पहले भी दो बार जेल भेजा जा चुका है।