भारत पहुंची स्पूतनिक-V की दूसरी खेप, रुसी वैज्ञानिकों ने बताया नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : भारत को रूसी कोरोना वैक्‍सीन स्पूतनिक-V की दूसरी खेप मिल गई है। वैक्‍सीन की खुराक जल्‍द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। रूस द्वारा विकसित की गई इस वैक्‍सीन की करीब डेढ़ से दो लाख खुराक की खेप भारत को मिल गई है।

इसके अलावा रूसी एम्बेसडर एन कुदाशेव ने जानकारी दी कि भारत में एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा। एन कदाशेव ने कहा कि रूसी के जानकारों ने इस वैक्सीन को कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावशाली बताया है। उन्होंने स्पूतनिक-वी को रशियन-इंडियन वैक्सीन भी कहा।

देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अप्रैल महीने में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी को आपात मंजूरी दे दी गई थी। अब तक देश में 18 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, कई राज्य टीके की कमी का सामना करने की शिकायत कर रहे हैं।

Share This Article