आम लेने को लेकर कर दी किशोरी की हत्या, खेत में मिला शव, विरोध कर रहे ग्रामीणों ने की पुलिस से मारपीट

Sanjeev Shrivastava

दरभंगाः आम के टूकड़े लेने को लेकर पिछड़ी जाति की एक किशोरी की हत्या कर दी गई। किशोरी का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। जिले के पतोर ओपी क्षेत्र के पतोर गांव में हुए घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों ने मारपीट की। जिसके बाद बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के बुलाना पड़ा।

मामले में स्थानीय लोगों ने बताया किशोरी के माता-पिता क्षेत्र के अर्जुन मिश्रा के घर पर काम करते थे। किशोरी भी उनके साथ जाती रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि अर्जुन मिश्रा ने ही किशोरी की हत्या की है।

हाथ में था आम का टुकड़ा

बताया गया कि किशोरी के हाथ में आम का टुकड़ा था, जो हत्या का एक प्रमुख कारण हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि किशोरी का परिवार पिछड़ी जाति से था, ऐसे में अर्जुन मिश्रा को यह पसंद नहीं आया कि कोई पिछड़ी जाति का इंसान उनके सामने आम खाए। लोगों ने बताया कि किशोरी के गले में फंसरी के निशान हैं, साथ ही उसका हाथ भी मरोड़ने की कोशिश की गई है। जो हत्या की तरफ इशारा करती है।

पुलिस से मारपीट

किशोरी की लाश मिलने की सूचना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसका  नतीजा यह हुआ कि लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान न सिर्फ उनके खिलाफ नारेबाजी की गई, बल्कि मारपीट भी गई। जिसके बाद हालात के नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। साथ ही उग्र ग्रामीणों को समझा कर स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश की।

Share This Article