आराः इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सदर एसडीपीओ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एसपी के बाद सदर एसडीपीओ का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। एसपी के अलावा तीन अन्य अधिकारी भी करोना की चपेट में आए हैं। सदर अस्पताल में जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। इस घटना को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है।
फिलहाल अन्य पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सभी की जांच सदर अस्पताल में करायी गई थी। ताकि यह पता चल सके कि रिपोर्ट क्या है। फिलहाल एसडीपीओ का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं बाता बिहार की करें तो वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। बुधवार सुबह तक बिहार में कोरोना का कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है। वहीं बिहार में मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से जारी किए गए कोरोना के दो अपडेट में 370 नए मरीज मिले थे। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि 370 नए मरीज किन जिलों से मिले हैं उसकी पूरी लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट के अनुसार मिले 370 नए मरीजों में से बिहार पटना से 39, अरवल से 5, बेगूसराय से 36, भागलपुर से 11, बक्सर से 1, दरभंगा से 1, पूर्वी चंपारण से 7, गया से 8, जमुई से 2, जहानाबाद से 3, कैमूर से 10, कटिहार से 26, किशनगंज से 9, मधेपुरा से 10, मधुबनी से 8, मुंगेर से 18, मुजफ्फरपुर से 5, पूर्णिया से 2, रोहतास से 8, समस्तीपुर से 21, शेखपुरा से 5, सीतामढ़ी से 9, सीवान से 9, पश्चिमी चंपारण से 13, सुपौल से 14, वैशाली से 28, सारण से 1, नवादा से 20, नालंदा से 10, खगड़िया से 5, गोपालगंज से 1, भोजपुर से 9, बांका से 4, औरंगाबाद से 11 मरीज मिले थे।