बदमाशों की गोलियों के सामने फौलाद की तरह डटा रहा गार्ड, लूट की घटना हुई असफल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साहू पोखर ब्रांच के सामने गार्ड की सूझबूझ के चलते कैश वैन से लूट की बड़ी घटना होने से बच गई। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड और उसके साथियों पर लगातार फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान एक गार्ड को गोली लग गई। लेकिन साथी गार्ड ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग जारी रखी। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई, जिसके चलते दोनों बदमाश फरार हो गए। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।

बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक कर्मियों ने घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गार्ड से मामले की जानकारी ली। सिटी SP के अनुसार, सुरक्षा गार्ड की जवाबी फायरिंग में लूटपाट करने आए बदमाश भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम बदमाशों की पहचान की जा रही है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सेंट्रल बैंक के गार्ड अखिलेश कुमार ने बताया कि बैंक के सामने में कैश वैन से कैश लोड किया जा रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे। कैश वैन और बैंक के 3 हथियारबंद गार्ड ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग करने लगे। बदमाशों की गोलीबारी में एक गार्ड घायल हो गए। लेकिन इसके बाद भी हम लोग बदमाशों पर फायरिंग करते रहे, तभी एक बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए।

Share This Article