NEWSPR DESK- बिहार को एक और सौगात मिलने जा रहा है केंद्र सरकार ने बिहार की राजधानी पटना को भी बुलेट ट्रेन की सौगात देने की तैयारी में जुट गई है केंद्र ने बुलेट ट्रेन के नए रूट की तैयारी शुरू कर दी है वहीं पटना समेत बिहार के कुछ और जिले भी शामिल है जल्द ही इसका सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा.
पटना से होते हुए वाराणसी तक पहुंचेगी बुलेट ट्रेन:
आपको बता दें कि रेलवे सूत्रों के अनुसार वाराणसी से हावड़ा तक नए बुलेट ट्रेन रूट की तैयारी शुरू कर दी गई है वाराणसी के मडुआडीह स्टेशन से हावड़ा तक हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलने के लिए नए कॉरिडोर का निर्माण का फैसला रेलवे के द्वारा लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार बुलेट रूट के लिए सर्वे एजेंसी को नियुक्ति कर दिया गया है गणेश जीओ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सर्वे का काम मिला है.
वहीं अगर बिहार कि बात कर ली जाए बिहार का तो रेलवे सूत्रों के मुताबिक वाराणसी हावड़ा तक का यह बुलेट ट्रेन का रूट बिहार के कई स्टेशनों को जोड़ेगा इसमें बिहार के बक्सर, पटना, बोधगया के साथ-साथ झारखंड के बरही धनबाद और बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर और वर्तमान शामिल होंगे.