देख लीजिए मंगल पांडे जी, एक पुत्र अपने पिता को ठेले पर लादकर इलाज के लिए भटक रहा है, मानवता हुआ शर्मसार

Rajan Singh

NEWSPR DESK– बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सियासत गरमाई हुई है ambulance को लेकर बिहार सरकार की खेल्लीया उड़ाई जा रही हैं और बिहार सरकार है कि दलील पर जलील दिए जा रही है कई अस्पतालों में ambulance धूल फांक रही है.

तो कहीं ambulance को कीचड़ और मिट्टी से ढके जाने की खबर आ रही है लेकिन सरकार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं वही siwan के मेरवॉ मे एक पुत्र अपने पिता को ठेले पर लादकर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जा रहा है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी देख लीजिए इस तस्वीर को और बताइए कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है आप तो सफाई देते रहते हैं कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर है.

और यह जो तस्वीर आ रही है बिहार के सिवान से इस पर आप क्या सफाई दीजिएगा इस तस्वीर को देखिए और मानवता शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर कहीं और की नहीं बिहार के 1 जिले सिवान की हैं.

मामला यह है कि मैरवा के सिसवन गांव का रहने वाला यह आदमी कई बार एंबुलेंस के लिए फोन करता रह गया लेकिन ambulance नहीं मिलने पर वह अपने पिता को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर खानापूर्ति करते रहे मरीज की हालत बिगड़ता देख पुत्र अपने पिता को ठेले पर रखकर प्राइवेट अस्पताल की तरफ रवाना हो गया अब सवाल यह उठता है.

कि जब बिहार में सब कुछ ठीक है पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस उपलब्ध है तो यह पुत्र अपने पिता को ठेले पर क्यों ले जा रहा है यह मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर है.

Share This Article