NEWSPR डेस्क। पटना बिहार सरकार ने सेनारी नरसंहार मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। आ रही है। सरकार पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। बिहार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने इस बात के संकेत दिए हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को सेनारी नरसंहार मामले में पटना हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस नरसंहार के सभी आरोपियों को रिहा कर दिया था। 34 लोगों की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने किसी को दोषी नहीं पाया था।
जबकि निचली अदालत ने सेनारी नरसंहार के मामले में 10 आरोपियों को फांसी की सजा और 3 को आजीवन कारावास के साथ जुर्माने की सजा सुनाई थी।